विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2014

बाबा रामदेव के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत नागपुर में दो मामले दर्ज

बाबा रामदेव के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत नागपुर में दो मामले दर्ज
नई दिल्ली:

रामदेव पर नागपुर में एससीएसटी एक्ट के तहत दो मामले दर्ज किए गए हैं। शिकायतकर्ताओं ने इस मामले में जल्द से जल्द रामदेव की गिरफ्तार की मांग की है। इसके पहले लखनऊ में भी राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद उनके योग शिविर पर रोक लग गई है।

लखनऊ जिला प्रशासन ने उनके योग शिविर के सियासी इस्तेमाल पर 16 मई तक रोक लगा दी है। दरअसल दो दिन पहले रामदेव ने राहुल गांधी के लेकर कुछ आपत्तिजनक बयान दिए थे। बयान का काफी विरोध भी हुआ, जिसके बाद रामदेव ने माफ़ी भी मांगी थी।

इसके बाद कांग्रेस और कुछ दलित संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था, हांलाकि बाद में उन्होंने कहा था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया, लेकिन अगर इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं।

और रामदेव की टिप्पणी पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी यूपी सरकार को नोटिस भेजा है। आयोग ने राज्य सरकार से पूछा है कि रामदेव के मामले में अभी तक क्या कार्रवाई की गई है और अगर नहीं की गई हैं तो क्यों नहीं की गई है। आयोग के अध्यक्ष पीएल पूनिया ने इस मामले में सरकार से लिखित में ही जवाब मांगा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा रामदेव, एससीएसटी एक्ट, दलित और राहुल गांधी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Baba Ramdev, SC ST Act, Dalits And Rahul Gandhi, Lok Sabha Elections 2014, General Elections 2014