विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2014

टीआरएस ने मेरी 'पीठ में छुरा घोंपा' : राहुल गांधी

हैदराबाद:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उनकी पार्टी में विलय से तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के इनकार को 'पीठ में छुरा घोंपना' करार दिया और बताया कि इसके प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने उन्हें किस तरह 'धोखा' दिया।

राहुल ने राव का नाम लिए बगैर आज देर शाम निजामाबाद जिले के दिचपल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'तेलंगाना विधेयक पारित होने के बाद एक दिन वह मेरे घर आए। वह मेरे कमरे में बैठे और तेलंगाना को पृथक राज्य की मंजूरी के लिए सोनियाजी का धन्यवाद दिया। उन्होंने मुझसे हाथ मिलाया और मेरे साथ चलने का वादा दिया।'

उन्होंने कहा, 'उन्होंने बाद में मुझे गले लगाया और अपना वादा दोहराया। और, कमरे से बाहर निकलने के बाद, वह अपने शब्दों से पलट गये। यह आपको गले लगाने और फिर पीठ में छुरा घोंपने की तरह है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल, राहलु गांधी, कांग्रेस, तेलंगाना, तेलंगाना राष्ट्र समिति, के. चंद्रशेखर राव, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Rahul Gandhi, Congress, Telangana, TRS, K. Chandrashekhar Rao, Lok Sabha Polls 2014, General Election 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com