विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2014

नरेंद्र मोदी को वोट देने वालों को समुद्र में डूब जाना चाहिए : फारूक अब्दुल्ला

नरेंद्र मोदी को वोट देने वालों को समुद्र में डूब जाना चाहिए : फारूक अब्दुल्ला
फाइल फोटो
श्रीनगर-नई दिल्ली:

केन्द्रीय मंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि जिन लोगों ने नरेंद्र मोदी के पक्ष में वोट डाला है, उन्हें समुद्र में डूब जाना चाहिए तथा उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि यदि भारत साम्प्रदायिक हो गया तो कश्मीर उसके साथ नहीं रहेगा।

भाजपा ने फारूक पर उनके इस बयान को लेकर पलटवार किया कि सांप्रदायिकता मंजूर नहीं है। पार्टी ने कहा कि देश को धर्मनिरपेक्ष बने रहने के लिए इन केंद्रीय मंत्री के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है।

श्रीनगर में पुराने शहर के खन्यार में जैसे ही अब्दुल्ला चुनावी रैली स्थल पर पहुंचे, जबर्दस्त धमाका हुआ जिससे लोगों में घबराहट फैल गई और सुरक्षा बलों के होश उड़ गए।

विस्फोट की आवाज हथगोला फटने जैसी थी। हालांकि पुलिस ने अभी तक उसकी पुष्टि नहीं की है।

अब्दुल्ला ने बाद में रैली में कहा, 'हमें साम्प्रदायिक ताकतों से बचाने की खुदा से दुआ करें ताकि हम आगे बढ़ सकें। भारत साम्प्रदायिक नहीं हो सकता है। यदि यह साम्प्रदायिक हो जाता है तो कश्मीर भारत के साथ नहीं रहेगा। कश्मीरियों को साम्प्रदायिकता स्वीकार नहीं है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, फारूक अब्दुल्ला, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Farooq Abdullah, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014