झारखंड में भी आज तीसरे चरण के लिए 17 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 17 सीटों के लिए राज्य के तीन कैबिनेट मंत्रियों समेत 289 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
जिन सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं, उनमें से 14 सीटें नक्सल प्रभावित हैं। इनमें गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़, सराइकेला, खरसावा, चतरा, बोकारो, हज़ारीबाग, धनवार, बड़कागांव, सिल्ली और खिजरी शामिल हैं।
प्रशासन की ओर से सुरक्षित चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, नक्सल प्रभावित 14 सीटों पर मतदान 3 बजे समाप्त हो जाएगा जबकि बाकी सीटों पर लोग 5 बजे तक वोट डाल सकेंगे।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ एक गांवों में नक्सलियों की ओर से चुनाव का बहिष्कार करने की भी धमकी दी गई है। चुनाव आयोग की ओर से दूर-दराज और नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को पहुंचाने के लिए हेलिकॉप्टरों की मदद ली जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं