विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2014

लोकसभा चुनावों के पहले अहम चरण में भारी मतदान

लोकसभा चुनावों के पहले अहम चरण में भारी मतदान
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनावों के तहत गुरुवार को उत्तरप्रदेश और बिहार सहित 14 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों के लिए भारी मतदान हुआ वहीं बिहार में एक नक्सली हमले में तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए।

दिल्ली में अब तक का दूसरा सर्वाधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया। यहां 7 लोकसभा सीटों के चुनाव में 2009 के पिछले चुनावों से 12 प्रतिशत अधिक 64.77 प्रतिशत मतदान हुआ। भाजपा को उम्मीद है कि 'मोदी लहर' यहां आप की चुनौती और संघर्ष कर रही कांग्रेस के खिलाफ उसकी नैया पार लगाएगी।

छत्तीसगढ़, ओड़िशा और बिहार में नक्सली हिंसा की घटनाएं हुईं जिनमें सीआरपीएफ के दो जवान और एक राज्य पुलिसकर्मी की मौत हो गई।

सभी संसदीय क्षेत्रों में पिछले लोकसभा चुनावों की तुलना में मतदान प्रतिशत में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई।

उपचुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने बताया कि पिछले साल सांप्रदायिक दंगों से प्रभावित रहे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और शामली में मतदान प्रतिशत 'औसत से अधिक' दर्ज किया गया। यहां क्रमश: 67.78 और 70.85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

उत्तरप्रदेश की 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव हुए जहां 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पिछले लोकसभा चुनावों में यहां 51.30 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। आज जिन संसदीय क्षेत्रों में चुनाव हुए उनमें चंडीगढ़ का मतदान प्रतिशत सर्वाधिक रहा। चंडीगढ़ में 74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यहां 2009 के चुनावों में 64 प्रतिशत मतदान हुआ था।

केरल में सभी 20 सीटों के लिए आज चुनाव हुआ। राज्य में 73.4 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पिछली बार 73.2 प्रतिशत मतदान हुआ था।

छत्तीसगढ़ के बस्तर सीट पर मतदान का प्रतिशत सभी 91 सीटों में सबसे कम रहा। यहां 51.4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पिछले चुनावों में यहां केवल 47.33 प्रतिशत मतदान हुआ था।

चुनाव आयोग ने कहा कि सभी सीटों पर मतदान का प्रतिशत 'और ज्यादा' हो सकता है क्योंकि कई इलाकों में निर्धारित समय के बाद भी मतदान होने की वजह से अंतिम रिपोर्ट अभी आनी है।

कुल 1,418 उम्मीदवारों में से अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए करीब 11 करोड़ मतदाताओं के पास मताधिकार था।

इन सीटों के प्रमुख उम्मीदवारों में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, कपिल सिब्बल, कमलनाथ, शशि थरूर समेत सात केंद्रीय मंत्री (सभी कांग्रेस), भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी, रालोद नेता अजित सिंह, पूर्व थलसेनाध्यक्ष वीके सिंह और हर्षवर्धन (दोनों भाजपा) शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में मतदान, हरियाणा में मतदान, केरल में मतदान, बिहार में मतदान, झारखंड में मतदान, Delhi Polls, Haryana Polls, Bihar Polls, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014