विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2014

अरुण जेटली ने राबर्ट वाड्रा पर कहा, न बदले की कार्रवाई की जाएगी और न ही बख्शा जाएगा

अरुण जेटली ने राबर्ट वाड्रा पर कहा, न बदले की कार्रवाई की जाएगी और न ही बख्शा जाएगा
अमृतसर:

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने एनडीटीवी को दिए एक विशेष इंटरव्यू में कहा कि केंद्र में अगर बीजेपी की अगली सरकार बनती है तो सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के खिलाफ कोई बदले की कार्रवाई नहीं करेगी, लेकिन अगर वह दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें बख्शा भी नहीं जाएगा।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमृतसर सीट पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह से है।

जेटली ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, 'आपको जांच एजेंसियों को बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के अपना काम करने देना होगा। आप न तो किसी के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई करें और न हीं किसी को बख्शे। अगर उन्होंने (वाड्रा) ने कुछ गलत किया है, क्योंकि इसे पर्याप्त सुबूत हैं, तो एजेंसियों को इसकी गहनता से जांच करने दें।'

गौरतलब है कि उन्हीं की पार्टी की एक अन्य वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कुछ दिनों पहले कहा था कि बीजेपी गठबंधन अगर सत्ता में आई तो वाड्रा जेल में होंगे। हालांकि इस पर जेटली ने कहा कि कौन जेल जाएगा यह फैसला करना एजेंसियों का काम है, नेताओं का नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण जेटली, बीजेपी, राबर्ट वाड्रा, अमृतसर, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Arun Jaitely, BJP, Robert Vadra, Amritsar, Lok Sabha Polls 2014, General Election 2014