धर्मांतरण के मुद्दे पर संसद में विपक्ष के हमलों का सामना कर रही नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि हमें विकास की राजनीति करनी चाहिए, धर्मांतरण की नहीं।
देवघर में एक चुनावी रैली के मौके पर एनडीटीवी से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मेरे विचार में हिन्दी, मुस्लिम, सिख या ईसाई, किसी भी धर्म से किसी भी तरह का धर्मांतरण जबरन नहीं होना चाहिए... लेकिन अगर यह इच्छा से होता है तो कोई समस्या नहीं है..."
झारखंड विधानसभा चुनाव, 2014 के नतीजों पर सवाल किए जाने पर रामविलास पासवान ने कहा, अब तक के रुझान बता रहे हैं कि इस बार हमें बड़ी जीत हासिल होगी, और यहां हमारी ही सरकार बनेगी। विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभाव को लेकर किए गए सवाल के जवाब में पासवान ने कहा, "दिल्ली में हमने मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाई थी, और उनके प्रभाव का कोई मुकाबला नहीं है... यहां के लोगों ने भी तय कर लिया है कि वे एनडीए को ही वोट देंगे... दरअसल, मोदी का असर लगातार बढ़ रहा है..."
रामविलास पासवान ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेताओं शिबू सोरेन तथा हेमंत सोरेन का नाम लिए बिना कहा, "हमारा मुद्दा बाप-बेटे का नहीं है... हमारा मानना है कि अगर बाप-बेटा एक साथ राजनीति में आते हैं, तो ऐसा विकास के लिए होना चाहिए, पैसा कमाने के लिए नहीं..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं