विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2014

प्रियंका के बयान पर जेटली की प्रतिक्रिया, मोदी पर भी बंद करें निजी हमले

प्रियंका के बयान पर जेटली की प्रतिक्रिया, मोदी पर भी बंद करें निजी हमले
अमृतसर:

अपने पति रॉबर्ट वाड्रा पर हो रहे हमलों को लेकर प्रियंका गांधी के आहत महसूस करने वाले बयान के एक दिन बाद भाजपा ने कहा कि वह (प्रियंका) चाहती हैं कि लोग निजी हमलों से परहेज करें, लेकिन कांग्रेस नरेंद्र मोदी को उनकी वैवाहिक स्थिति समेत विभिन्न मुददों पर निशाना बना रही है।

इस पर सहमति जताते हुए कि निजी मामलो को नहीं उठाना चाहिए भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा, ईमानदारी का मामला सार्वजनिक मुद्दा है। वे निजी मसला नहीं है। वह वाड्रा के जमीन सौदों की ओर इशारा कर रहे थे।

जेटली ने कहा कि वह खुश हैं कि प्रियंका ने वाड्रा पर बयान दिया और 'मुझे आशा है कि उनका परिवार और उनकी पार्टी उनकी ( प्रियंका ) सलाह का ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में प्रियंका के मित्रों से उम्मीद है कि उन्हें यह अहसास होगा कि उन्होंने मोदी पर उनकी शादी की स्थिति और बिना सबूत स्नूपगेट पर जो हमले किए वह निजी हमले थे।

अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रियंका ने कहा था, आप जब टीवी देखते हैं तो क्या देखते हैं? कठोर शब्द, मेरे परिवार का अपमान। मेरे पति के बारे में बहुत-सी बातें कही गई हैं। मुझे दुख होता है। मैं आहत महसूस करती हूं... सच्चाई नहीं बताई जा रही है.. हर दिन मैं अपने बच्चों को बताती हूं कि सच्चाई की जीत होगी... मुझे दुख है कि इन चुनावों में किस तरह की राजनीति सामने आ रही है। उन्होंने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया। उनका साफ इशारा भाजपा द्वारा वाड्रा पर किए जा रहे हमलो की ओर था। कुछ भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर राजग सत्ता में आता है तो वाड्रा जेल में जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके पति का इस्तेमाल उनके परिवार पर राजनीतिक हमले करने के लिए किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी, अरुण जेटली, Arun Jaitley, Priyanka Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra, Robert Vadra, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014