विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2014

सपा नेता आजम खान ने अमित शाह को कहा 'गुंडा नंबर वन'

सपा नेता आजम खान ने अमित शाह को कहा 'गुंडा नंबर वन'
फाइल फोटो
गाजियाबाद:

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने सोमवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह को 'गुंडा नंबर वन' करार देते हुए कहा कि वह 'आतंक पैदा करने के लिए उत्तर प्रदेश आए हैं।' मुस्लिम बहुल मसूरी इलाके में खान ने भाजपा के राज्य प्रचार प्रबंधक के बारे में कहा 'आतंक पैदा करने के लिए उप्र आए अमित शाह धारा 302 (जान से मार डालना) और बलात्कार के भी आरोपी हैं। वह 'गुंडा नंबर वन' हैं।'

उन्होंने कहा कि किसी के लिए भी गुंडा कहा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन वह ऐसे आदमी हैं जिन पर बलात्कार और जान लेने के आरोप हैं और ऐसे व्यक्ति को अच्छा आदमी नहीं कहा जा सकता। 'इसलिए हमें उन्हें गुंडा कहना पड़ा।' गाजियाबाद से सपा प्रत्याशी सुधन रावत के पक्ष में एक रैली को संबोधित कर रहे आजम खान ने कहा 'भाजपा के पास नफरत के अलावा और कुछ है ही नहीं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समाजवादी पार्टी, आजम खान, अमित शाह, गुंडा नंबर वन, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Samajwadi Party, Azam Khan, Amit Shah, Gunda Number One, Lok Sabha Elections 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com