विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2014

सोनिया के पास 9.28 करोड़ की संपत्ति, बेटे राहुल को दे रखा है नौ लाख का कर्ज

सोनिया के पास 9.28 करोड़ की संपत्ति, बेटे राहुल को दे रखा है नौ लाख का कर्ज
रायबरेली में सोनिया की गाड़ी चलाते राहुल
रायबरेली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से दाखिल अपने नामांकन में अपने पास कुल 9 करोड़ 28 लाख 95 हजार रुपये की संपत्ति घोषित की। यह वर्ष 2009 में ऐलान की गई संपत्ति से साढ़े छह गुना से ज्यादा है।

अपने सांसद पुत्र राहुल गांधी के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह के समक्ष नामांकन करने पहुंचीं सोनिया द्वारा दिए गए संपत्ति के ब्योरे के मुताबिक उनके पास कुल 9 करोड़ 28 लाख 95 हजार 287 रुपये 73 पैसे की संपत्ति है। इसमें 2 करोड़ 81 लाख 50 हजार 387 रुपये 73 पैसे की चल संपत्ति और 6 करोड़ 47 लाख 44 हजार 900 रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।

उनके पास कोई कार नहीं है। हलफनामे के मुताबिक, सोनिया ने अपने सांसद पुत्र राहुल गांधी को 9 लाख रुपये बतौर कर्ज दिए है। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2012-13 में दाखिल आयकर रिटर्न में अपनी कुल आय 14 लाख 21 हजार 740 रुपये बताई है।

शपथ पत्र के मुताबिक सोनिया की चल संपत्ति में 85 हजार रुपये नकद, बैंक में 66 लाख 8 हजार 638 रुपये 12 पैसे जमा, 10 लाख रुपये के बांड, एक लाख नब्बे हजार 100 रुपये के शेयर, 82 लाख 20 हजार 437 रुपये 60 पैसे के म्यूचुअल-फंड, निजी भविष्य निधि (पीपीएफ) के तौर पर 82 लाख 49 हजार 877 रुपये एक पैसे का निवेश, राष्ट्रीय बचत योजना के तहत दो लाख 86 हजार 237 रुपये का निवेश तथा 62 लाख 26 हजार 547 रुपये के जेवरात हैं।

सोनिया के पास 6 करोड़ 47 लाख 44 हजार 900 रुपये की अचल संपत्ति  भी है। इसमें डेरामण्डी गांव में 4 करोड़ 86 लाख 74 हजार 600 रुपये की जमीन तथा सुल्तानपुर गांव में एक करोड़ 40 लाख 79 हजार 980 रुपये की जमीन शामिल है। इसके अलावा इसमें इटली में 19 लाख 90 हजार 320 रुपये की पुश्तैनी संपत्ति भी सम्मिलित है।

सोनिया ने 2009 में पिछले लोकसभा चुनाव के लिए रायबरेली से ही नामांकन दाखिल करते वक्त अपने पास एक करोड़ 37 लाख 94 हजार 768 रुपये की संपत्ति होना बताया था। उस लिहाज से देखे तो पिछले पांच साल में सोनिया की संपत्ति में 6.73 गुना का इजाफा हुआ है।

हालांकि कांग्रेसी सूत्र इसे महज तकनीकी विषय मानते हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता एवं विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि वर्ष 2009 में संपत्तियों की घोषणा बुक वैल्यू (दस्तावेजी कीमत) के आधार पर की गई थी, जबकि इस बार चुनाव आयोग के निर्देश पर इसकी घोषणा मौजूदा बाजार मूल्य के आधार पर की गई है। उन्होंने कहा कि सोनिया ने वर्ष 2009 में बुक वैल्यू के आधार पर 1.37 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी, जिसकी कीमत मौजूदा बाजार मूल्य पर 9.28 करोड़ बनती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com