
बिहार में आज सासाराम में होने वाली कांग्रेस की चुनावी रैली में सोनिया गांधी के साथ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव मंच पर नहीं होंगे।
कांग्रेस के साथ गठबंधन के बावजूद आरजेडी प्रमुख लालू, सोनिया या राहुल गांधी की रैलियों में मंच साझा करते नजर नहीं आएंगे। इससे पहले राहुल गांधी ने 1 अप्रैल को बिहार के औरंगाबाद में रैली की थी, लेकिन लालू वहां भी नजर नहीं आए थे।
मंच साझा करने से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए लालू ने कहा है कि सोनिया या राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने की उनकी कोई योजना नहीं है, दोनों पार्टियां अलग−अलग अपना चुनाव प्रचार कर रही हैं। सासाराम से मौजूदा लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं