कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के लिए जाते समय सोनिया गांधी की गाड़ी उनके बेटे और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चला रहे थे। पर्चा भरने से पहले सालों पुरानी प्रथा के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यहां पूजा की और फिर रोड शो करते हुए रवाना हुईं।
इसके साथ ही रास्ते में सोनिया और राहुल का भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने सोनिया के काफिले पर गुलाबी फूलों की बरसात की। सोनिया ने भी रास्ते में गाड़ी रोककर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
गौरतलब है कि सोनिया गांधी रायबरेली से बड़े अंतर से जीतती रही हैं। बीजेपी ने इस बार सोनिया के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील अजय अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं