विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2014

सोनिया गांधी को कभी नहीं दिखाई गईं सरकारी फाइलें, संजय बारू के आरोप गलत : अहमद पटेल

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने रविवार को कहा कि सोनिया को कभी भी सरकारी फाइलें नहीं दिखाई गईं। पटेल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब में लिखी इस बात को 'बेबुनियाद' बताते हुए खारिज कर दिया कि सोनिया को सरकारी फाइलें दिखाई जाती थीं।

पटेल ने कहा, 'मैंने किताब पढ़ी नहीं है पर दोस्तों से मैंने जो कुछ भी सुना है उस पर मैं यह कह सकता हूं कि इस तरह की बातें बेबुनियाद हैं। जब आप कहते हैं कि सभी अहम सरकारी फाइलें उनके पास भेजी जाती थीं तो यह सब बेबुनियाद है।'

एक चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में पटेल ने कहा, 'मैं कोर ग्रुप कमिटी का सदस्य हूं। यदि कैबिनेट का कोई सदस्य कहता है कि सोनिया गांधी को फाइलें दिखाई गईं तो मैं सार्वजनिक जीवन छोड़ दूंगा।'

अपनी किताब 'एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर - दि मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' में बारू ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पुलक चटर्जी प्रधानमंत्री कार्यालय के फैसलों पर सोनिया गांधी से 'निर्देश' लेते थे।

भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस शासनकाल के घोटालों की जांच करने और एक जवाबदेही आयोग के गठन संबंधी बयान दिए जाने पर पटेल ने कहा, 'उन्हें करने दीजिए। हम किसी से डरते नहीं हैं। हम पहले भी इसका सामना कर चुके हैं, वे तो इस हद तक चले गए थे कि उन्होंने प्राथमिकी में राजीव गांधी का भी नाम डाल दिया था।'

पटेल ने यह भी कहा, 'पहली बात तो यह कि वे सत्ता में नहीं आने वाले और यदि वे सत्ता में आ भी गए तो हम डरते नहीं हैं क्योंकि हमने कुछ भी गलत नहीं किया है।'

कांग्रेस नेता ने यह कहते हुए राहुल गांधी का भी बचाव किया कि उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ कभी व्यक्तिगत हमला नहीं बोला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, प्रधानमंत्री कार्यालय, अहमद पटेल, संजय बारू, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Sonia Gandhi, Manmohan Singh, Prime Minister Office, Ahmad Patel, Sanjay Baru, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com