विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2014

लगता है जयराम रमेश ने राहुल गांधी को ठीक से ट्यूशन नहीं दी : नीतीश कुमार

लगता है जयराम रमेश ने राहुल गांधी को ठीक से ट्यूशन नहीं दी : नीतीश कुमार
नवादा:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए सरकार पर निशाना साधा। नीतीश ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि लगता है राहुल को जयराम रमेश ने ठीक से ट्यूशन नहीं दी है।

नीतीश ने कहा, दागियों को बचाने के लिए लाया जा रहा अध्यादेश पहले तो राहुल ने फाड़ दिया और फिर दागियों से ही हाथ मिला लिया। नीतीश ने यह भी कहा कि केंद्र की नीतियों में कई खामियां हैं। पिछले 10 साल से यूपीए का शासन है, इनके शासन में महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ा है। नीतीश ने अपने भाषण में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात भी उठाई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, जेडीयू, राहुल गांधी, कांग्रेस, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Nitish Kumar, JDU, Rahul Gandhi, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014