विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2014

कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग जारी, सज्जाद लोन का दांव होगा कामयाब?

कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग जारी, सज्जाद लोन का दांव होगा कामयाब?
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर और झारखंड में आज दूसरे दौर की वोटिंग हो रही है। जम्मू−कश्मीर की 18 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में यहां रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई थी, जिसके चलते आज भी भारी मतदान की उम्मीद जताई जा रही है।

आतंकवादी चुनाव में किसी तरह का रोड़ा न अटका पाएं, इसके मद्देनज़र सुरक्षा के ज़बरदस्त इंतज़ाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों की 220 अतिरिक्त कंपनियां लगाई गई हैं।

सुरक्षा की चिंता शोपियां ज़िले में सरपंच की हत्या के बाद से और बढ़ गई है।

क्या सज्जाद हासिल कर पाएंगे जीत?

आज के चुनाव में कुपवाड़ा ज़िले की हदवाड़ा सीट पर सबकी नज़र रहेगी क्योंकि यहां से सज्जाद लोन चुनाव लड़ रहे हैं। लोन अलगाववाद का रास्ता छोड़कर राजनीति में कूदे हैं और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात कर उन्होंने हाल ही काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

सज्जाद लोन ने इससे पहले 2009 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वे चुनाव हार गए थे।

दूसरे चरण में 175 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटिंग के लिए 1900 केंद्र बनाए गए हैं और 12 लाख से ज़्यादा वोटर इन 18 सीटों पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, जम्मू कश्मीर चुनाव, विधानसभा चुनाव 2014, Jammu Kashmir, Jammu Kashmir Election, Assembly Elections 2014, Assembly Polls 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com