विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2014

अमित शाह की कथित धमकी की सपा ने की निंदा

अमित शाह की कथित धमकी की सपा ने की निंदा
अमित शाह की फाइल तस्वीर
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने बीजेपी नेता अमित शाह द्वारा लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार को भंग कर दिए जाने की कथित धमकी की कड़े शब्दों में निंदा की है।

रामगोपाल यादव द्वारा देर रात जारी किए गए बयान में कहा गया है कि 'फासिस्टवादी मनोवृत्ति' के लोग चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश सरकार को भंग किए जाने की धमकी दे रहे हैं, वे समाजवादी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गए हैं।

उन्होंने कहा कि फासिस्टवादी शक्तियां कभी भी इस स्थिति में नहीं पहुंच पाएंगी कि उत्तर प्रदेश सरकार को भंग कर सकें। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी जैसी 'फासिस्ट मनोवृत्ति' वाली पार्टी को चुनाव में करारी शिकस्त देकर लोकतंत्र की रक्षा करें।

उल्लेखनीय है कि अमित शाह ने बिजनौर में कहा था कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश की सरकार गिर जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, बीजेपी, नरेंद्र मोदी, समाजवादी पार्टी, रामगोपाल यादव, उत्तर प्रदेश सरकार, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Amit Shah, Narendra Modi, Samajwadi Party, Ramgopal Yadav, UP Government, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014