गोड्डा में शनिवार को एक रैली में गिरिराज सिंह
बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के विरोधियों को पाकिस्तान भेजने वाले बयान पर बिहार बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गिरिराज के इस बयान को उत्तेजक मानते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर देवघर जिले के मोहनपुर थाने ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
इससे पहले गिरिराज सिंह को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी फटकार लगाई है। हालांकि राजनाथ की फटकार का गिरिराज पर कोई असर नहीं हुआ और वह अपने बयान पर कायम हैं। गिरिराज अपने कल के बयान को खुद तोड़-मरोड़कर उसे नए संदर्भ में रखते हुए कहा कि जो लोग आतंकवाद, फिरकापरस्ती को बढ़ावा देते हैं, उनके लिए देश में कोई जगह नहीं है।
दरअसल शनिवार को गिरिराज ने झारखंड के गोड्डा में एक रैली में कहा था कि जो लोग नरेंद्र मोदी को रोक रहे हैं, वे पाकिस्तान की ओर देख रहे हैं, आने वाले दिन में ऐसे लोगों की जगह हिंदुस्तान में नहीं, बल्कि पाकिस्तान में है। गिरिराज ने जिस रैली में यह बयान दिया, उसमें बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी भी मौजूद थे। गिरिराज सिंह बिहार की नवादा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
राजनाथ ने रविवार को गिरिराज को तलब किया और उन्हें इस तरह के विवादास्पद बयान देने से बचने की नसीहत दी। राजनाथ ने कहा कि इस तरह के बयान से पार्टी को नुकसान होता है।
बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने इस बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि पार्टी इसे स्वीकार नहीं करती। उन्होंने ट्वीट किया, बीजेपी गिरिराज सिंह के गैर जिम्मेदाराना बयान को स्वीकार नहीं करती।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि गिरिराज सिंह की उनके बयानों के लिए निंदा की गई। बीजेपी का मानना है कि इन बयानों ने अन्य दलों को मुद्दा थमा दिया है, जबकि पार्टी का प्रचार अभियान विकास के एजेंडे के इर्द-गिर्द चल रहा है।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने सवाल किया कि क्या लालू प्रसाद, नीतीश कुमार, मुलायम सिंह यादव और मायावती जैसे गैर-एनडीए नेताओं को पाकिस्तान भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को गिरिराज सिंह की टिप्पणियों पर संज्ञान लेना चाहिए और उन्हें 'जेल' भेजा जाना चाहिए। कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ केसी मित्तल ने कहा कि वे इस संबंध में चुनाव आयोग जाएंगे।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं