
जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति के बीच कांग्रेस ने कहा कि वह राज्य में सरकार उपलब्ध कराने के लिए पीडीपी से गठबंधन को ‘तैयार’ हैं।
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, हम हमेशा तैयार हैं। विगत में हमारा पीडीपी के साथ और नेशनल कान्फ्रेंस से भी गठबंधन रह चुका है। एक चीज स्पष्ट है कि हम भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। जहां तक उनका (पीडीपी और नेशनल कान्फ्रेंस) सवाल है तो हमारा उनके साथ गठबंधन रह चुका है। चुनावों में अपनी पार्टी के लिए धुआंधार प्रचार कर चुके आजाद पूर्व में पीडीपी के साथ गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर चुके हैं, जो अमरनाथ के मुद्दे पर गिर गई थी।
आजाद की यह टिप्पणी तब आई है जब रुझानों में स्पष्ट संकेत मिला है कि पीडीपी दो में से किसी एक राष्ट्रीय दल के समर्थन से सरकार बनाने की स्थिति में है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं