विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2014

अमित शाह, उमा भारती के बयान के बचाव में उतरे बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह

लखनऊ:

बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अपनी पार्टी के नेता अमित शाह के विवादास्पद बयान का बचाव करते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और उसका गलत मतलब निकाला गया।

एनडीटीवी इंडिया की निधि कुलपति से खास बातचीत में राजनाथ ने कहा कि अमित शाह के जवाब देने से पहले ही चुनाव आयोग द्वारा उनकी रैलियों पर रोक लगा दी गई। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने अपने बयान में कांग्रेस से बदला लेने की बात कही थी और उनके डायलेक्ट को समझने में दिक्कत हुई।

राजनाथ ने पार्टी की 'फायर ब्रांड' नेता उमा भारती के रॉबर्ट वाड्रा को जेल भेजने वाले बयान पर कहा, मैं किसी के बारे में व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करूंगा और यह नहीं कहूंगा कि क्या होगा और क्या नहीं होगा, लेकिन हम यदि सत्ता में आए तो सिस्टम को इतना पारदर्शी बनाएंगे कि करप्शन को मिटा सकें। उन्होंने कहा कि जिसके ऊपर भी भ्रष्टाचार के आरोप होंगे, उनकी जांच होगी।

राजनाथ ने कहा कि देशभर में नरेंद्र मोदी के नाम की हवा बह रही है और देश चाहता है कि यूपीए सरकार को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि वह मोदी के संकटमोचक नहीं है, बल्कि पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता हैं। प्रियंका गांधी द्वारा यह कहे जाने पर कि वरुण गांधी रास्ते से भटक गए हैं, राजनाथ ने कहा, वरुण सही रास्ते पर चल रहे हैं, यह कांग्रेस पार्टी है, जिसने देश को खस्ताहाल किया है।

जसवंत सिंह के बारे में राजनाथ ने कहा, यह मेरा दुर्भाग्य है कि जसवंत सिंह नाराज हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने इन चुनावों में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की चुनौती को बेहद हल्के में अंदाज लेते हुए कहा, मैं उनके बारे में नहीं सोचता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com