विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2014

'हनीमून' वाले बयान पर घिरे रामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज, रामदेव ने खेद जताया, बीजेपी ने किया बचाव

'हनीमून' वाले बयान पर घिरे रामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज, रामदेव ने खेद जताया, बीजेपी ने किया बचाव
फाइल फोटो
वड़ोदरा/नयी दिल्ली:

राहुल गांधी 'हनीमून और पिकनिक' के लिए दलितों के घर जाते हैं, वाले अपने बयान पर मचे बवाल के बीच योग गुरू बाबा रामदेव ने आज दलित समुदाय के प्रति अफसोस जताया। वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनकी टिप्पणी को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की है।

हालांकि, भाजपा ने योग गुरू के बचाव में उतरते हुए कहा कि वह एक ‘संत’ हैं और उनके शब्दों को उसी परिप्रेक्ष्य में देखना चाहिए, जिस परिप्रेक्ष्य में वे कहे गए हैं और इसे कांग्रेस नेताओं की धारणा के मुताबिक नहीं देखा जाना चाहिए। जबकि कांग्रेस ने इसे ‘शर्मनाक’ टिप्पणियां करार दिया है और उनसे तथा नरेंद्र मोदी से भी बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। साथ ही आरोप लगाया कि योग गुरू उनकी मंडली के सदस्य हैं।

हालांकि, एक योग शिविर में शरीक होने के लिए वड़ोदरा पहुंचे रामदेव ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष गरीबों के घर ‘प्रचार पाने के लिए, पिकनिक मनाने या पयर्टन’ के लिए गए।

रामदेव ने दावा किया, 'मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला गया। हनीमून का वक्त समाप्त हो गया है, जैसे शब्द का राजनीतिक भाषा में सामान्य प्रयोग होता है। मैंने इसका प्रयोग उसी अर्थ में किया था।' उन्होंने कहा, 'मेरी मंशा माननीय राहुल गांधी या दलित समुदाय का अपमान करने की नहीं थी । लेकिन यह भी सही है कि राहुल गांधी लोकप्रियता पाने, पिकनिक या पर्यटन के लिए गरीबों के घर जाते हैं।' उन्होंने कहा, 'यदि शब्द के प्रयोग से किसी समुदाय, विशेष रूप से दलित समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं उसपर अफसोस जाहिर करता हूं।'

गौरतलब है कि रामदेव ने कल लखनऊ में एक कार्यक्रम में कहा था कि राहुल गांधी ‘हनीमून और पिकनिक’ के लिए दलितों के घर जाते हैं। रामदेव ने कहा था, 'वह (राहुल) दलितों के घर हनीमून या पिकनिक के लिए जाते हैं। यदि उन्होंने किसी दलित लड़की से शादी की होती तो उनकी किस्मत चमक सकती थी और वह प्रधानमंत्री बन जाते।'

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हबीबुल हसन ने बताया कि लखनऊ में रामदेव के खिलाफ महानगर पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 171-जी (चुनाव के सिलसिले में झूठा बयान) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

रामदेव के बयान की वीडियो फुटेज का विश्लेषण करने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। राहलु गांधी के दलितों के घर हनीमून मनाने जाने वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा, 'यह शर्मनाक और अपमानजनक है।' बीजेपी पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है कि कोई व्यक्ति इस तरह का बयान देता है और फिर भी एक राजनीतिक दल उसे गले लगाए हुए है।' पार्टी ने इस टिप्पणी के बारे में रामदेव को मुनासिब जवाब देने का जिम्मा अपनी दलित महिला नेताओं कुमारी सैलजा और कृष्णा तीरथ को सौंपा।

सैलजा ने कहा कि योग गुरू की टिप्पणी एक 'विकृत' मानसिकता को दिखाती है, जिसमें दलित महिलाओं के लिए कोई सम्मान का भाव नहीं है और उन्हें सिर्फ 'वस्तु' के रूप में देखा गया है। उन्होंने कहा, 'हम उनकी टिप्पणी की कटु शब्दों में भर्त्सना करते हैं और उनसे तथा मोदी से बिना शर्त माफी मांगने की मांग करते हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, बाबा रामदेव, रामदेव का विवादित बयान, Rahul Gandhi, Baba Ramdev, Dalits, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com