विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2014

राजनाथ सिंह ने लखनऊ सीट से दाखिल किया नामांकन

राजनाथ सिंह ने लखनऊ सीट से दाखिल किया नामांकन
नामांकन दाखिल करते राजनाथ सिंह
लखनऊ:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शनिवार को लखनऊ लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

राजनाथ ने पूर्वाह्न 11 बजे जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी राजशेखर के सामने नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किए। उनके नाम का प्रस्ताव करने वालों में लखनऊ से मौजूदा सांसद लालजी टंडन, दो बार लखनऊ के महापौर रहे डॉक्टर एससी राय, मौजूदा महापौर डॉक्टर दिनेश शर्मा और हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एलपी मिश्र रहे।

एससी राय और लालजी टंडन, अटल बिहारी वाजपेयी के भी प्रस्तावक रह चुके हैं। इसके पूर्व, राजनाथ अपने घर पूजा करने के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने हवन में भाग लिया और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

राजनाथ ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि पूरे देश में बीजेपी की लहर चल रही है। सभी कार्यकर्ता राजनाथ सिंह बनकर काम करें, संयम बनाकर रखें। हम सरकार बनाने जा रहे हैं। सभी जाति-धर्म के लोगों के घर जाकर विनम्रतापूर्वक उनका सहयोग और समर्थन मांगें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, भाजपा, लखनऊ, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Rajnath Singh, BJP, Lucknow, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014