विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2014

नरेंद्र मोदी के शादी के कबूलनामे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

नरेंद्र मोदी के शादी के कबूलनामे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
डोडा (जम्मू-कश्मीर):

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधने के लिए नरेंद्र मोदी के विवाह का मुद्दा उठाया और कहा कि प्रधानमंत्री पद के बीजेपी के उम्मीदवार मोदी को अपने चुनावी हलफनामे में अपनी पत्नी के नाम का उल्लेख करने में कई चुनाव का समय लग गया।

राहुल गांधी ने डोडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, नहीं जानता कि वह (मोदी) अभी तक जाने कितने चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्होंने पहली बार यह खुलासा किया है कि वह विवाहित हैं। दिल्ली में वह महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं, लेकिन उनके हलफनामे में उनकी पत्नी के नाम का उल्लेख नहीं होता।

मोदी ने वडोदरा लोकसभा सीट के लिए चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल किए गए अपने नामांकन पत्र के साथ दिए हलफनामे में पहली बार जशोदाबेन को अपनी पत्नी बताते हुए यह घोषणा की है कि वह एक विवाहित व्यक्ति हैं। पूर्व के चुनावों में मोदी हलफनामे में अपनी वैवाहिक स्थिति बताने वाले कॉलम को खाली छोड़ दिया करते थे। उन्होंने 2012 के विधानसभा चुनाव में भी वैवाहिक स्थिति वाले कॉलम को खाली छोड़ दिया था।

राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक में पार्टी के मंत्री विधानसभा में वीडियो देखते हैं। गांधी ने अप्रत्यक्ष तौर पर उस मामले की ओर इशारा किया, जिसमें कर्नाटक में बीजेपी शासनकाल के दौरान मंत्री विधानसभा में कथित तौर पर अश्लील क्लिप देखते हुए पकड़े गए थे। उन्होंने कहा, आपने समाचारपत्रों में किस तरह के वीडियो के बारे में पढ़ा।

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह भी दावा किया कि वह छत्तीसगढ़ गए थे, जहां उनसे कहा गया कि 20 हजार महिलाएं लापता हैं। उन्होंने कहा, उन्हें नहीं पता कि वे कहां गईं, वे लापता हैं। छत्तीसगढ़ में रमण सिंह नीत बीजेपी सरकार शासन में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com