झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं। आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रांची के कांके में एक रैली को संबोधित किया।
इस रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमले किए। राहुल ने कहा कि पीएम जहां भी रैली करने जाते हैं, वहां दंगे कराते हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम लोगों से स्वच्छता की बात करते हैं और खुद विदेश चले जाते हैं। राहुल ने केंद्र सरकार पर यूपीए सरकार की नीतियों को कमजोर करने का भी आरोप लगाया। राहुल ने कहा, हम कई परियोजना लेकर लोगों के हाथ में शक्ति देते हैं और मोदी जी कहते हैं, सारी शक्ति मेरे हाथों में दे दो।
कालेधन के मुद्दे को लेकर मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, उन्होंने 100 दिनों के अंदर कालाधन लाने की बात कही थी, 100 दिन हो गए, कहां है कालाधन, अब मोदी जी कह रहे हैं कि ये मेरे वश की बात नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरों पर राहुल ने कहा, पीएम ऑस्ट्रेलिया जाते हैं और कहते हैं कि वहां के किसानों से उन्नत खेती की तकनीक सीखकर आऊंगा, तब तक आपलोग झाड़ू पकड़िए...बीच-बीच में उनके मंत्री भी झाड़ू पकड़ लेते हैं, लेकिन दस्ताने पहनकर...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं