
पुणे:
पुणे में गुरुवार को एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिये डाले गए सभी वोट कांग्रेस की तरफ स्थांतरित हो जाने की वजह से मतदाता हैरान रह गए।
यह घटना शामराव कालामाडी स्कूल में उस वक्त हुई जब ईवीएम में किसी भी बटन को दबाने पर कांग्रेस की ही बत्ती जलती थी।
कुछ मतदाताओं ने इसकी जानकारी निर्वाचन अधिकारियों को दी, जिसके बाद मतदान फौरन रुकवाया गया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता मधुर सहश्रबुद्धि ने कहा, निर्वाचन अधिकारी ने उस मतदान केंद्र के लिए नए ईवीएम के आदेश दिए हैं, जो जल्द आ जाएगा।
निर्वाचन आयोग ने उन सभी 28 मतदाताओं को दोबारा मतदान करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है, जिन्होंने पहले मतदान किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पुणे, ईवीएम, पुणे में ईवीएम खराब, Pune, Defective EVM In Pune, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014