विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2014

अकालियों ने टाइटलर पर अमरिंदर के बयान पर किया विरोध-प्रदर्शन

अकालियों ने टाइटलर पर अमरिंदर के बयान पर किया विरोध-प्रदर्शन
नई दिल्ली:

अकाली दल ने 1984 के सिख विरोधी दंगे पर अमृतसर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह के कथित बयान पर यहां कांग्रेस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

कई अकाली कार्यकर्ता 24, अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और तख्तियां लेकर कांग्रेस विरोधी नारे लगाए। अकाली कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई, जिन्होंने उन्हें रोकने के लिए बैरिकैड लगाई थी।

प्रदर्शनकारियों ने वहां से हटने से जब इनकार कर दिया तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया।

गौरतलब है कि एनडीटीवी को हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में अमरिंदर सिंह ने कहा था कि उन्हें लगता है कि 1984 की हिंसा में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर की कोई भूमिका नहीं थी, जिसमें सैकड़ों सिखों की मौत हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन, सोनिया गांधी के घर के बाहर प्रदर्शन, सिखों का प्रदर्शन, अकालियों का प्रदर्शन, कैप्टन अमरिंदर सिंह, जगदीश टाइटलर, Sikhs Protest At Congress Office, Captain Amrinder Singh, Jagdish Tytler, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Poll