प्रियंका गांधी ने आज फिर बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनके द्वारा की गई 'आरएसवीपी' वाली टिप्पणी पर पलटवार किया और उनके विकास मॉडल पर भी सवाल खड़े किए।
रायबरेली में अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए प्रचार करते हुए प्रियंका ने आरोप लगाया कि गुजरात सरकार ने किसानों की जमीन कौड़ियों के दामों पर उद्योगपतियों को बेच दी। यहीं नहीं, उन्होंने मोदी का नाम लिए बगैर पूछा कि गुजरात सरकार ने किसानों के लिए क्या किया।
हाल ही में एक चुनावी रैली में मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस 'आरएसवीपी' मॉडल के प्रति वफादार है। इसमें मोदी का इशारा आर यानी राहुल गांधी, एस यानी सोनिया, वी यानी वाड्रा और पी यानी प्रियंका से था। आज प्रियंका ने इसका जवाब दिया और कहा कि लोग जनता को अंग्रेजी की एबीसीडी, आरएसवीपी न बताएं, बल्कि ये बताएं कि वे जनता के लिए क्या करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं