विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2014

प्रियंका वाड्रा को किसी से नहीं, कानून से डरने की आवश्यकता है : अरुण जेटली

प्रियंका वाड्रा को किसी से नहीं, कानून से डरने की आवश्यकता है : अरुण जेटली
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

अरुण जेटली ने भाजपा नेताओं की तुलना 'बौखलाए चूहों' से करने संबंधी बयान को लेकर प्रियंका गांधी पर हमला करते हुए रविवार को कहा कि उन्होंने अपनी भाषा से 'राजनीतिक संवाद का स्तर गिरा दिया है' और वाड्रा परिवार को 'कानून से डरने' की आवश्यकता है।

भाजपा नेता ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'उन्होंने भाजपा की तुलना 'बौखलाए चूहों' से की है। श्रीमती वाड्रा ने अपने बयानों से राजनीतिक संवाद की गुणवत्ता को गिरा दिया है। यदि मेरे परिवार का कोई सदस्य मेरे प्रतिद्वंद्वियों को चूहे या सरीसृप कहना शुरू कर देता है तो मुझे निश्चित ही चिंता होगी।'

प्रियंका ने रविवार को कहा था 'वे (भाजपा) बौखलाए हुए चूहों की तरह दौड़ रहे हैं। मैं जानती हूं कि वे अपने झूठ का सिलसिला दोहराएंगे। इसमें कुछ नया कुछ नहीं है, लेकिन वे जो भी कहना चाहते हैं, उन्हें कहने दीजिए। मैं किसी से नहीं डरती और नकारात्मक, विनाशक तथा शर्मनाक राजनीति के खिलाफ बोलती रहूंगी।'

प्रियंका के किसी से नहीं डरने संबंधी बयान के बारे में जेटली ने कहा, 'वाड्रा परिवार सही है कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है। उन्हें केवल कानून से डरना चाहिए। भले ही वाड्रा परिवार कितना भी ऊंचा हो, लेकिन कानून हमेशा उनसे ऊपर है। कानून किसी को नहीं बख्शता, फिर भले ही वह अमीर हो, प्रसिद्ध हो या संबंधी हो।'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण जेटली, प्रियंका गांधी वाड्रा, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Arun Jaitley, Priyanka Gandhi Vadra, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com