झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा की 15 सीटों के लिए चौथे चरण में रविवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया। इस दौरान 61 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस चरण में महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ते हुए अधिक संख्या में मतदान किया।
एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा, 'चांक्यायारी में सबसे ज्यादा 71.28 फीसदी और इसके बाद मधुपुर में 70.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान का प्रतिशत 60 फीसदी से ऊपर रहा।'
पुरुषों को पछाड़ते हुए महिला मतदाता ज्यादा संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचीं। निर्वाचन अधिकारी ने कहा, 'चौथे चरण में पुरुषों के मुकाबले दो प्रतिशत अधिक महिलाएं मतदान के लिए पहुंचीं।'
15 विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। 13 सीटों पर जहां तीन बजे मतदान संपन्न हो गया वहीं दो सीटों पर शाम पांच मतदान समाप्त हुआ।
मतदान 5,482 केंद्रों पर कराया गया जिसमें 36 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 716 मतदान केंद्रों को अति-संवेदनशील घोषित किया गया था और 2,007 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया था।
निर्वाचन आयोग ने 183 मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र घोषित किया था, जबकि 335 मतदान स्थलों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। इस चरण में तकरीबन 27,410 निर्वाचन अधिकारियों को तैनात किया गया था।
इन 15 विधानसभा सीटों पर कुल 43,48,709 मतदाता थे, जिनमें 20,03,516 महिला थीं। इस चरण में 16 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 217 उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में बंद हो गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित कई मुख्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला चौथे चरण में मतदान के साथ ईवीएम में बंद हो गया।
मरांडी गिरिडीह सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। अन्य मुख्य उम्मीदवार कांग्रेस के मंत्री मन्नान मलिक, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के हाजी हुसैन अंसारी, और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुरेश पासवान हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं