विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2014

अमित शाह के 'बदला' वाले बयान की जांच कर रहा है चुनाव आयोग

अमित शाह के 'बदला' वाले बयान की जांच कर रहा है चुनाव आयोग
शामली में एक चुनावी सभा में अमित शाह
नई दिल्ली:

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के करीबी और बीजेपी के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह के एक बयान की चुनाव आयोग जांच कर रहा है।

अमित शाह ने गुरुवार को शामली में एक सभा में कहा था कि ये चुनाव अपमान का बदला लेने का है। यह इलाका पिछले साल के दंगों के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित रहे इलाकों में से एक है। शनिवार को शामली के डीएम ने अमित शाह के बयान के टेप को चुनाव आयोग के पास भेज दिया, जिसकी जांच की जा रही है।

शनिवार को इस मुद्दे पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अमित शाह को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दंगा प्रभावित जिलों में उनके 'नफरत फैलाने वाले भाषणों' के लिए गिरफ्तार करने और उनके चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

समाजवादी पार्टी ने नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगी को 'फासीवादी' बताया, जबकि बसपा ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह के जरिये माहौल बिगाड़ रहे हैं और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर रहे हैं। जेडीयू ने कहा कि अमित शाह किसी तानाशह की तरह बोल रहे हैं और आरोप लगाया कि बीजेपी अल्पसंख्यक समुदाय के मन में भय पैदा करने की कोशिश कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, नरेंद्र मोदी, भाजपा, मुजफ्फरनगर, शामली, चुनाव आयोग, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Amit Shah, Narendra Modi, BJP, Muzaffarnagar, Shamli, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com