प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि वह अपने सौतेले भाई दलजीत सिंह कोहली के भाजपा से जुड़ने के फैसले से दुखी हैं।
पद्म सम्मान समारोह से इतर सवालों का जवाब देते हुए सिंह ने कहा, 'मैं बहुत दुखी हूं। मेरा वश नहीं है। वे सभी वयस्क हैं।' कोहली कल अमृतसर में एक जनसभा में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए थे।
अमृतसर में कोहली ने इस बात से इनकार किया कि प्रधानमंत्री का रिश्तेदार होने का उन्होंने कोई फायदा उठाया। उन्होंने कहा, 'मेरे भाई 10 साल से प्रधानमंत्री हैं। मुझे यह बताइए कि क्या आपने देखा कि मैंने अमृतसर में कोई सौदा किया। मोदी, प्रकाश सिंह बादल, अरुण जेटली के साथ निश्चित तौर पर मैंने एक सौदा किया और यह सौदा अमृतसर के विकास का रहा है।'
स्थानीय कारोबारी कोहली का भाजपा में प्रवेश प्रधानमंत्री सिंह के उस बयान के ठीक एक दिन बाद हुआ जिसमें उन्होंने देश में ‘मोदी लहर’ की धारणा से इनकार किया था। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज जोर देकर कहा कि कांग्रेस केंद्र में एक बार फिर से सरकार बना सकती है। प्रधानमंत्री ने कहा संप्रग-तीन असंभव नहीं है।
कोहली का भाजपा में स्वागत करते हुए मोदी ने कहा था कि वह पार्टी को मजबूत बनाएंगे।
प्रधानमंत्री के भतीजे मनबीर सिंह ने कहा कि दलजीत सिंह के भाजपा में शामिल होने से पूरा परिवार सकते में है। बहरहाल, उन्होंने कहा कि दलजीत और भाजपा के बीच किसी सौदेबाजी के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। मनबीर ने कहा, 'हम सभी डॉक्टर साहब (प्रधानमंत्री) के साथ हैं और उनका तथा उनकी नीतियों का समर्थन करते हैं। अमृतसर में हम अमरिंदर सिंह का समर्थन करते हैं।' प्रधानमंत्री सिंह की छह बहनें हैं और कोहली उनके सौतेले भाई हैं। प्रधानमंत्री की माता का बहुत कम उम्र में ही निधन हो गया था।
केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं, तो किसी और का भाई किसी दूसरी पार्टी में शामिल क्यों नहीं हो सकता।
वहीं बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि दलजीत सिंह के भाजपा में शामिल होने से पता चलता है कि कांग्रेस से लोगों की निराशा बढ़ रही है। नकवी ने कहा कि समाज के सभी तबकों के लोग भाजपा की ओर बढ़े हैं क्योंकि वे कांग्रेस से कई मोर्चे पर तंग आ चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं