प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के कठुआ और राजौरी में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की इन दो रैलियों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सीमावर्ती इलाके होने की वजह से यहां सुरक्षा पहले के मुकाबले और ज्यादा सख्त की गई है। शहर को जोड़ने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी की गई है और गाड़ियों की गहन जांच के बाद ही उन्हें शहर में आने दिया जा रहा है।
पीएम मोदी कठुआ में स्पोर्ट्स स्टेडियम और राजौरी में नए बस स्टैंड इलाके में इन रैलियों को संबोधित करेंगे। बीजेपी का जम्मू−कश्मीर के चुनावों पर खासा फोकस है और पार्टी नेताओं का दावा है कि राज्य में अगली सरकार उनकी ही बनेगी।
पार्टी के तमाम बड़े नेताओं की ओर से भी 'मिशन-44' को पूरा करने के लिए जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है। पीएम मोदी कठुआ और राजौरी से पहले किश्तवाड़, उधमपुर, पुंछ, सांबा और श्रीनगर में चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं