कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कथित तौर पर 'नमूना' कहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद की इच्छा रखने वाले मोदी 'बचपना' दिखा रहे हैं और उन्हें लोकतांत्रिक गरिमा का ख्याल रखना चाहिए।
प्रियंका ने राहुल के चुनाव क्षेत्र अमेठी में आने वाले रायबरेली जिले के सलोन विधानसभा स्थित डीह में आयोजित चुनावी सभा में कहा 'मोदी राहुल जी का मजाक उड़ाते हैं। कहीं हास्य अभिनेता तो कहीं शहजादे कहते हैं। मोदी प्रधानमंत्री पद की इच्छा रखते हैं, लेकिन बचपना दिखाते हैं। उन्हें उस आकांक्षा की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए।'
प्रियंका ने भावनात्मक अंदाज में कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने अपने जीवन का बलिदान करके इस देश की सदियों पुरानी महान गंगा-जमुनी संस्कृति को बचाया है। दूसरी तरफ एक नकारात्मक विचारधारा है। जनता को इन दोनों के बीच चुनाव करना है।
उन्होंने कहा 'भाजपा के घोषणापत्र में दिए गए आधे कार्यक्रम तो कांग्रेस के हैं। भाजपा ने कांग्रेस के घोषणापत्र की नकल की है। जब उनके नेता आपके सामने आएं तो उनसे पूछिए कि क्या उनके पास विकास की कोई योजना है। अगर जनता जागरूक रहेगी तो राजनीति को जवाबदेह बनना होगा। वोट आपकी शक्ति है इसे समझिए। अगर आपने अपनी शक्ति नहीं दी होती तो किसी की हिम्मत नहीं होती मेरी तरह आपके सामने खड़े होने की।'
उन्होंने कहा 'सही राजनीति किस तरह होती है, आपका क्षेत्र इसकी एक मिसाल है। इसकी आवाज आपके यहां से उठनी चाहिए। आपको एक स्वच्छ राजनीति चाहिए।
प्रियंका ने जनता को पुरानी यादों में ले जाते हुए कहा 'मेरे पिता जी आपके सांसद होते थे। यहां जो बुजुर्ग मौजूद हैं वे जानते होंगे कि राजीव जी कितने अच्छे इंसान थे। उन्होंने अमेठी का विकास दूरदर्शी सोच के जरिये कराया। उन्होंने क्षेत्र का विकास कराते वक्त यह नहीं सोचा कि कितनी सड़कें बननी हैं, कितने नल लगने हैं। ... देश-दुनिया से इसे कैसे जोड़ा जाए, ताकि जाने के बाद दुनिया याद करे।'
उन्होंने कहा 'मेरे भाई राहुल जी की सोच राजीव जी की तरह दूरदर्शी है।' भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर हमला करते हुए प्रियंका ने कहा 'वह अंधेरे कमरे में बैठकर पत्रकारों से बात करती हैं और कहती हैं कि राहुल जी के क्षेत्र में विकास नहीं हुआ। अब मैं आपको बताती हूं कि राहुल जी ने विकास किया या नहीं।'
उन्होंने कहा कि राहुल के कार्यकाल में अमेठी में दूध की क्रांति आयी है। 'राहुल जी ने जब देखा तो उन्होंने 30 चिलिंग प्लांट लगवाए। आज अमेठी से देश में दूध जाता है। अमेठी को देश से कैसे जोड़ा जाए, इसके लिए राहुलजी ने सात राष्ट्रीय राजमार्ग बनवाए। यह पहला जिला होगा जहां इतनी बड़ी संख्या में राष्ट्रीय राजमार्ग हैं।'
प्रियंका ने कहा 'बिजली की असुविधा जरूर है। सोनिया जी ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से बिजली की समस्या पर बात की तो उन्होंने बिजली भेजी भी। इस पर कुछ विपक्षियों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर कर दिया कि रायबरेली और अमेठी को अलग से बिजली क्यों दी जा रही है। आज उन्हीं विपक्षियों के उम्मीदवार आपसे कह रहे हैं कि विकास नहीं हुआ।'
उन्होंने राहुल की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा 'राहुल जी ने अमेठी में तकनीकी संस्थान खुलवाये, जिसमें एफडीडीआई, ट्रिपल आईटी, पेट्रोलियम, उड्डयन अकादमी शामिल हैं। हर ब्लाक में कस्तूरबा गांधी विद्यालय और तीन माडल स्कूल खुलवाये हैं। आज अमेठी से 20 नई ट्रेनें चलती हैं जो देश के अलग-अलग कोनों में जाती हैं। इससे क्षेत्र देश से जुड़ता है। जगदीशपुर में फूड पार्क खुलने जा रहा है। इससे सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होगा।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं