विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2014

पहले चरण का मतदान खत्म : त्रिपुरा में 84 फीसदी और असम में 72.5 फीसदी मतदान

नई दिल्ली:

नौ चरणों वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज असम और त्रिपुरा में कुल छह सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण रहा। असम में 72.5 और त्रिपुरा में 84 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इन दोनों राज्यों में मतदान का आकड़ा थोड़ा बढ़ सकता है।

नई दिल्ली में उप चुनाव आयुक्त आलोक शुक्ला ने संववाददाताओं को बताया, 'असम में लोकसभा की पांच सीटों के लिए आज हुए मतदान में 72.5 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। पांच बजे मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी बहुत से लोग मतदान केंद्रों के बाहर कतार बांधे खड़े थे और मतदान का प्रतिशत 75 फीसदी को पार करने की उम्मीद है।'

आज के मतदान से असम में तेजपुर, कोलियाबोर, जोरहाट, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर लोकसभा क्षेत्रों की पांच सीटों के 51 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में कैद हो गया। इनमें पांच महिलाएं शामिल हैं। असम के इन निर्वाचन क्षेत्रों के कुल 64,41,634 मतदाताओं के लिए 8,588 मतदान केंद्र बनाए गए थे। राज्य में 12 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव के तहत तीन सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। असम में पिछले बार 69.60 फीसदी मतदान हुआ था।

दूसरी ओर त्रिपुरा की एक सीट के लिए 84 फीसदी मतदान हुआ है। उप चुनाव आयुक्त आशीष श्रीवास्तव ने त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा सीट के लिए आज हुए मतदान की जानकारी देते हुए बताया कि वहां मतदान के आकड़ों में एक दो फीसदी का इजाफा हो सकता है। राज्य में लोकसभा की कुल दो सीटें हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम, त्रिपुरा, पहले चरण का चुनाव, कांग्रेस, बीजेपी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Assam, Tripura, Congress, BJP, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014