शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एनडीटीवी के साथ साक्षात्कार में कहा कि उनका ध्यान कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस को हराने पर केंद्रित हैं।
ठाकरे ने एनडीटीवी के साथ साक्षात्कार में कहा कि एनसीपी नेता शरद पवार की मंशा थी कि वह एनडीए में शामिल हो जाएं, लेकिन हमने इसका विरोध किया और उनको एनडीए में शामिल होने से रोका। उद्धव का कहना है कि पवार हमेशा अपने सारे विकल्प खुले रखते हैं।
वहीं, भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी से मनमुटाव के प्रश्न पर शिवसेना प्रमुख ने कहा कि बाल ठाकरे ने मोदी का समर्थन किया था। पार्टी आज भी मोदी का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि मोदी के पीएम पद के लिए उम्मीदवारी की घोषणा के पहले नरेंद्र मोदी और खुद भाजपा प्रमुख राजनाथ सिंह ने बात की थी।
नितिन गडकरी की राज ठाकरे से मुलाकात पर एक बार फिर उद्धव ठाकरे ने अपनी नाराजगी स्वीकारी, लेकिन कहा कि पार्टी के साथ गठबंधन मजबूत है और पार्टी इस पर कायम रहेगी।
एनसीपी नेता शरद पवार पर हमला करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने केंद्र में रहते हुए राज्य के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया।
उद्धव ने कहा कि देश की पहचान बदलने की जरूरत है... उन्होंने हिंदुत्व की बात भी की और कहा कि हिंदुत्व की बात करने का मतलब मुसलमानों का सफाया नहीं है।
राजनीति में डायनिस्टी रूल पर कहा कि राहुल गांधी जैसा करते हैं, वैसा किसी और दल का नेता नहीं करता...। मोदी के शहजादा वाली टिप्पणी पर ठाकरे ने कहा कि उनका व्यवहार ऐसा ही है।
पार्टी में वंशवाद पर ठाकरे ने कहा कि मैं अध्यक्ष पद पर हूं क्योंकि शिवसेना में यह लोगों का फैसला है, जिस दिन लोग कहेंगे, मैं पद छोड़ दूंगा।
मोदी पर वह बोले, नरेंद्र मोदी का चेहरा लोगों ने स्वीकार किया है। देश में ऐसा भरोसेमंद कोई दूसरा चेहरा नहीं है। यही वजह है कि मैंने भाजपा की घोषणा के बाद तुरंत उनका समर्थन किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं