
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर फिर से हमला बोलते हुए आज कहा कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का ‘एक व्यक्ति एक मॉडल का रुख’ कोई असर नहीं करेगा, क्योंकि मतदाता कहीं अधिक जानकार हो गए हैं।
राहुल ने कहा कि मोदी लोगों को यकीन दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके पास सारी समस्याओं का जवाब है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का घोषणापत्र जारी किए जाने में हो रही देर से भी जाहिर होता है कि इसे लोगों की बहुत कम फिक्र है। बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी करने वाली है।
उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने कोई घोषणापत्र जारी नहीं किया है। क्या आपको लगता है कि आपकी उन्हें सचमुच में कोई परवाह है। वे आपका सम्मान नहीं करते हैं। उनका मानना है कि एक व्यक्ति के पास सारे जवाब है और वह किसी की नहीं सुनता तथा वह मानता है कि वह सब कुछ जानता है’।
राहुल ने कहा, ‘वे एक व्यक्ति एक मॉडल की नीति का पालन करते हैं, कांग्रेस सभी लोगों को विश्वास में लेकर चलती है क्योंकि उसका मानना है कि लोगों के पास जानकारी है और वे जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए’। उन्होंने कहा, ‘उनका (बीजेपी) मानना है कि यह एक व्यक्ति ब्रह्मांड में सब कुछ जानता है। और इस एक व्यक्ति के पास सारी समस्याओं का जवाब है.. सबकुछ, सारी शक्तियां एक व्यक्ति के पास है’।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं