विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2014

नरेंद्र मोदी से निजी नहीं, पेशेवर रिश्ता है : गौतम अडानी

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बार−बार नरेंद्र मोदी और अडानी के रिश्तों पर सवाल उठाए हैं। अकसर ये सवाल उठते रहे हैं कि नरेंद्र मोदी अडानी के विमान पर क्यों घूमते हैं? इसके अलावा यह आरोप भी लगता रहा है कि मोदी ने अडानी को बहुत फायदा पहुंचाया है। हालांकि अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी ने इन सब आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है।

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने एनडीटीवी से बात करते हुए यह स्वीकार किया कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेता अडानी ग्रुप के विमानों का इस्तेमाल करते हैं, हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अडानी ये विमान उन्हें मुफ्त में उपलब्ध नहीं कराती, बल्कि बीजेपी और राज्य सरकार इसका किराया देती रही है।  

गौतम अडानी ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि गुजरात सरकार ने उन्हें अलग से कोई फायदा नहीं पहुंचाया है और गुजरात के मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से उनके निजी नहीं, बल्कि सिर्फ पेशेवर रिश्ते हैं।

उन्होंने गुजरात में बेहद सस्ती दर पर जमीन मिलने की बात को भी खारिज करते हुए कहा कि जब उन्होंने मुंदड़ा की जमीन ली थी, तब वह बिल्कुल बंजर और बेकार थी। अडानी का यह भी दावा है कि उन्हें चिमन भाई पटेल और केशुभाई पटेल की सरकारों के समय जितनी सस्ती जमीन मिली उतनी इस दौर में नहीं मिली।

इसके साथ ही अडानी ने कहा कि हमें किसी राजनीतिक पार्टी से जोड़ना गलत है। उन्होंने कहा, 'मोदी तो क्या, हमने किसी भी पार्टी को इस बार चंदा नहीं दिया है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गौतम अडानी, अडानी समूह, नरेंद्र मोदी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Gautam Adani, Adani Group, Narendra Modi, Lok Sabha Polls 2014, General Election 2014