केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर कभी सच न बोलने का आरोप लगाया। इसके साथ ही झारखंड में 'मोदी की लहर' होने का भाजपा का दावा खारिज करते हुए रमेश ने कहा, 'मोदी लहर नहीं है..मोदी जहर है।'
रमेश ने कहा कि कांग्रेस विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा, 'केंद्र के योगदान और योजनाओं से कई राज्य विकसित हुए हैं।' इसके अलावा कांग्रेस में प्रियंका गांधी के लिए फिलहाल खाली जगह न होने संबंधी केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के बयान पर रमेश ने कहा, 'निश्चित तौर पर खाली जगह नहीं है क्योंकि सोनिया गांधी पार्टी की अध्यक्ष और राहुल गांधी पार्टी के उपाध्यक्ष हैं।'
रमेश ने कहा, 'बहरहाल, चुनावों के नीतिगत मामलों पर फैसले करने में प्रियंका गांधी बड़ी भूमिका निभा रही हैं और वह रायबरेली एवं अमेठी में चुनाव प्रचार करेंगी। उन्हीं के निर्देश पर पार्टी के 40 फीसदी उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं।'
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के नतीजे झारखंड की राजनीतिक दिशा भी तय करेंगे। उन्होंने कहा, 'चुनाव के नतीजे साफ तौर पर दिखाएंगे कि लोग राज्य में किस तरह का राजनीतिक बदलाव चाहते हैं।'
रमेश ने सिंहभूम लोकसभा सीट पर 70 फीसदी मतदान की तारीफ की। सिंहभूम लोकसभा सीट के तहत ही सारंडा के जंगल हैं। उन्होंने कहा कि 70 फीसदी मतदान यह दिखाता है कि सारंडा के पास के गांवों में हुए विकास कार्यों ने हालात कितने बदल डाले हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं