बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने लगातार विवादित बयान दे रहे पार्टी नेताओं को आज कड़ी नसीहत दी है। मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि खुद को बीजेपी का शुभचिंतक बताने वाले कुछ लोग अपने बयानों से विकास और सुशासन के मुद्दे पर चल रहे प्रचार अभियान को भटका रहे हैं।
मैं ऐसे किसी भी गैर-ज़िम्मेदाराना बयान को खारिज करता हूं और इस तरह की बयानबाजी करने वालों से अपील करता हूं कि वह ऐसे बयानों से परहेज करें।
गौरतलब है कि एक अंग्रेजी दैनिक में छपी खबर के अनुसार, तोगड़िया ने शनिवार को गुजरात के भावनगर में एक रैली में कथित रूप से कहा था कि मुसलमानों को हिंदू इलाकों में संपत्ति खरीदने से रोका जाना चाहिए।
वहीं बिहार में बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने झारखंड के गोड्डा में एक चुनावी रैली में कहा था कि कि जो लोग उनकी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का विरोध करते हैं, उन्हें आम चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद भारत छोड़कर पाकिस्तान जाना होगा।
गिरिराज सिंह ने कहा था कि जो लोग नरेंद्र मोदी को रोकना (पीएम बनने से) चाहते हैं, वे पाकिस्तान की ओर देख रहे हैं। आने वाले दिनों में उनके लिए भारत में कोई स्थान नहीं होगा, उनके लिए पाकिस्तान में ही जगह होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं