विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2014

आडवाणी ने गांधीनगर में कहा, नरेंद्र मोदी अच्छे पीएम साबित होंगे

आडवाणी ने गांधीनगर में कहा, नरेंद्र मोदी अच्छे पीएम साबित होंगे
गांधीनगर:

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी एक अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे। आडवाणी ने कहा कि उन्होंने नरेंद्र मोदी से अधिक कुशल और प्रतिभाशाली इवेंट मैनेजर नहीं देखा है।

उन्होंने कहा, ...और इसी काबिलियत को वह अपनी शासन प्रणाली में भी लेकर आए हैं। इसने उन्हें उस कार्य के लिए अधिक योग्य बना दिया है, जो उन्हें पार्टी ने सौंपा है। आडवाणी ने कहा कि मोदी ने बीजेपी में ही नहीं, बल्कि जब वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक थे, तब भी खुद को एक बेहतरीन नेता साबित किया।

हालांकि आडवाणी ने कहा कि मोदी की तुलना अटल बिहारी वाजपेयी से नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, मैं निश्चित ही अटल जी से तुलना नहीं करूंगा। अटल जी अपने आप में विशिष्ट थे। पार्टी के मुख्य विचारक दीन दयाल उपाध्याय थे और शासन प्रणाली में उनकी विचारधारा को लागू करने वाले इंसान अटल जी थे। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार तय है।

गांधीनगर लोकसभा सीट से पर्चा भरने के लिए अहमदाबाद पहुंचने के तुरंत बाद आडवाणी ने कहा, मुझे समर्थन देने के लिए गुजरात और गांधीनगर की जनता तथा मीडिया का धन्यवाद करता हूं।

वहीं, नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में लालकृष्ण आडवाणी के पर्चा भरने से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में कई ऐसे राज्य होंगे, जहां कांग्रेस का एक भी उम्मीदवार जीत दर्ज नहीं कर पाएगा। मोदी ने आडवाणी की तारीफ की और कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें आडवाणी की सेवा करने का मौका मिला।

पिछले कुछ महीनों से मोदी और आडवाणी के रिश्तों में तल्खी की खबरें आ रही थीं और यह रैली यह संदेश देने की कोशिश भी है कि पार्टी में सब कुछ ठीक है।

आडवाणी ने पहले मध्य प्रदेश में भोपाल से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन पार्टी और आरएसएस के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने गांधीनगर से लड़ने का फैसला किया। पार्टी और आरएसएस की राय थी कि आडवाणी के गुजरात से चुनाव नहीं लड़ने पर गलत संदेश जाएगा और उन्हें उसी सीट से चुनाव लड़ना चाहिए जिसका वह कई सालों से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालकृष्ण आडवाणी, नरेंद्र मोदी, गांधीनगर, भाजपा, राजनाथ सिंह, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, LK Advani, Narendra Modi, Gandhinagar, BJP, Rajnath Singh, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014