विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2014

अपनी हद में रहें राहुल गांधी : नरेंद्र मोदी

अपनी हद में रहें राहुल गांधी : नरेंद्र मोदी
बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली:

खुद को 'झूठा' बताने पर भड़के भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 'हद में रहने' की चेतावनी दे डाली। मोदी ने यह भी कहा कि राहुल उनके बारे में 'गलत, भद्दे और अप्रामाणिक' आरोप लगा रहे हैं।

मोदी ने राहुल को चुनौती दी कि वह कांग्रेस सरकार के कामकाज के मुद्दे पर जनता को जवाब देने के लिए खुलकर सामने आएं, भागें नहीं।

मोदी ने '10 जनपथ के एक करीबी सहयोगी' के तार एक मांस निर्यातक, जिसके घर पर कर अधिकारियों ने छापेमारी की थी, से जोड़ने की कोशिश की और आरोप लगाया कि उनके बीच 'धन का सौदा' हुआ। 10 जनपथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आवास है। मोदी ने 'मां-बेटा (सोनिया-राहुल) सरकार' पर पुणे के व्यापारी हसन अली को कथित काले धन के एक मामले में 'बचाने' का भी आरोप लगाया।

3डी होलोग्राम तकनीक के जरिये अपने संबोधन में मोदी ने कहा, राहुल भाई, आप सारी हदें तोड़कर झूठ बोलते चले जा रहे हैं। आपके पास तो अपने बारे में, अपनी मां के बारे में या अपनी सरकार के बारे में भी कहने के लिए कुछ सकारात्मक नहीं बचा है। इसलिए आप गलत, भद्दे और अप्रामाणिक आरोप लगाते रहते हैं। मोदी ने कहा, चीजें हद में रखिए। हम सीमाएं लांघ कर बात नहीं करते। अपनी सरकार के कामकाज पर चर्चा के लिए खुलकर सामने आएं। आप भाग क्यों रहे हैं।

मोदी ने यह हमला तब बोला जब दिन में ही राहुल ने गुजरात में कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री को उस वक्त तक नींद नहीं आती, जब तक वह झूठ न बोलें। सोनिया पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, एक मांस निर्यातक पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं, जिसके देश भर में फैले 60 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की, जिसके 300 घंटे की फोन पर हुई बातचीत टेप की गई, जिसमें 10 जनपथ, सोनिया गांधी के आवास, का भी जिक्र है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री को महंगाई, भ्रष्टाचार जैसी वे समस्याएं नजर नहीं आतीं, जिनका सामना देश कर रहा है। यदि उन्हें कुछ नजर ही नहीं आता, तो वह भाजपा की लहर कहां से देखेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, भाजपा, कांग्रेस, सोनिया गांधी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Rahul Gandhi, BJP, Congress, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014