विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2014

नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को वाराणसी से भरेंगे पर्चा, अमित शाह ने कहा, सुनामी में बदलेगी मोदी लहर

नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को वाराणसी से भरेंगे पर्चा, अमित शाह ने कहा, सुनामी में बदलेगी मोदी लहर
नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
लखनऊ:

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वाराणसी संसदीय सीट से 24 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मोदी वाराणसी के अलावा वड़ोदरा से भी चुनाव लड़ रहे हैं। यह जानकारी शनिवार को प्रदेश भाजपा प्रभारी अमित शाह ने दी।

अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मोदी 24 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे और उनके पर्चा भरने के बाद पूर्वांचल में मोदी की लहर 'सुनामी' में बदल जाएगी।

शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रथम दो चरणों में हुए मतदान के बाद जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उससे ऐसा लगता है कि जनता कांग्रेस को हटाकर एनडीए को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है।

उन्होंने कहा, शुरुआती दो चरणों में 21 सीटों पर मतदान हो चुका है। हमारे आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 21 में से 18 सीटें जीतेगी। मतदान के दौरान यह साफ हो गया है कि यूपी में समाजवादी पार्टी (सपा) के खिलाफ लहर चल रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, अमित शाह, वाराणसी, भाजपा, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Amit Shah, Varanasi, BJP, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014