विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2014

नरेंद्र मोदी ने वोट डालने के बाद मोबाइल फोन से खींची खुद की तस्वीर

वोट डालने के बाद मोबाइल से अपनी तस्वीर खींचते नरेंद्र मोदी

अहमदाबाद:

लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात में मतदान के दौरान बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर में अपना वोट डाला। अपना वोट डालने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और सभी लोगों की भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत होता है।

उन्होंने कहा, गुजरात के मतदाताओं और नागरिकों का अभिनंदन और आभार व्यक्त करता हूं कि चुनाव अभियान शांतिपूर्वक संपन्न कराया। मोदी ने कहा, मैं गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए सिर्फ 18 घंटे दे पाया, इसके लिए क्षमा मांगता हूं। मतदान के बाद मोदी ने हाथ में कमल का निशान लेकर मोबाइल से खुद की तस्वीर भी खींची। (आम चुनाव 2014 : फुल कवरेज)

नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने गांधीनगर सीट के लिए मतदान किया, जहां वह रहती हैं। वैसे, बुधवार को गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें से एक सीट वड़ोदरा से मोदी स्वयं भी मैदान में हैं। वैसे नरेंद्र मोदी वड़ोदरा के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 12 मई को अंतिम चरण में मतदान होना है। (चुनाव कार्यक्रम)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, अहमदाबाद, गुजरात, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, भाजपा, Narendra Modi, Ahmedabad, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014, BJP