बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी अमित शाह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बन जाने के बाद न पाकिस्तान कभी हमारे सैनिकों का सिर काटने का दुस्साहस कर पाएगा और न चीन का हेलीकाप्टर भी कभी अरुणांचल प्रदेश में उतर पाएगा।
शाह ने आज यहां सिगरा में पार्टी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा 'अगर मोदी प्रधानमंत्री बन जाते हैं, तो पाकिस्तान भारतीय सीमा पर हेमराज जैसे हमारे किसी जवान का सिर कलम करने का दुस्साहस नहीं कर पाएगा।' उन्होंने कहा, 'मोदी का वहां जाकर बैठना ही काफी है। पाकिस्तान अपनी जगह ठीक हो जाएगा कोई सेना की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।' शाह ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बन जाने के बाद चीन का हेलीकाप्टर भी कभी अरूणांचल प्रदेश में उतर नहीं पाएगा।
शाह ने मोदी सरकार बनने पर 24घंटे बिजली और हर क्षेत्र में गुजरात की तरह विकास का भरोसा जताते हुए एसपी और बीएसपी पर भी निशाना साधा और कहा कि लोग कांग्रेस को हराने के लिए इन्हें वोट देते हैं और यह दोनों दल केंद्र में कांग्रेस को अपना समर्थन दे देते हैं। इसलिए कांग्रेस को हटाना है तो बीजेपी को ही वोट दिया जाना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं