नरेंद्र मोदी द्वारा उनके गृह जिले चिकमंगलूर में उन पर निशाना साधे जाने के एक दिन बाद सोमवार को केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनपर चार साल पुराने उनके उस बयान को लेकर खुलेआम झूठ फैलाने का आरोप लगाया कि भारत गंदगी के लिए नोबल पुरस्कार का हकदार है।
रमेश ने यहां कहा, 'मैंने आज सुबह अखबारों में पढ़ा कि चिकमंगलूर में कल आपने अपनी एक रैली में मुझपर यह कहने का आरोप लगाया कि मैंने अपनी विदेश यात्राओं के दौरान कहा था कि भारत दुनिया में सबसे गंदा और सबसे आलसी देश है।'
रमेश ने कहा, 'मैं जानता हूं आप चौंका देने वाले बयान देते हैं। हालांकि आपके खुद के मानक के अनुसार भी मेरे खिलाफ आपका आरोप विचित्र हैं। मैंने वैसा कभी नहीं कहा जिसके लिए आप मुझे श्रेय दे रहे हैं।'
केन्द्रीय मंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित अपने पत्र में कहा, 'यह स्पष्ट है कि गलती से भी आप सच बोलने में असमर्थ हैं।'
नरेंद्र मोदी ने रविवार को चिकमंगलूर में एक रैली को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश पर हमला किया और आरोप लगाया कि जयराम अपनी विदेश यात्राओं के दौरान भारत को दुनिया का सबसे गंदा और सबसे आलसी देश कहते हैं।
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज कल कांग्रेस में एक मंत्री हैं जिन्होंने विदेश में शिक्षा ग्रहण की है और यहां चिकमगलूर में पैदा हुए हैं। वह कहते हैं कि भारत दुनिया का सबसे गंदा और सबसे आलसी देश है।'
भाजपा नेता ने कहा, 'वह भारत माता के किस तरह के बेटे हैं। वह दूसरे देश में जाते हैं, अपनी चाची के घर में खाना खाते हैं और अपनी मां (भारत) को गालियां देना शुरू करते हैं।
मोदी के आरोपों पर प्रतिक्रिया जताते हुए रमेश ने कहा कि महज रिकार्ड के लिए, मैंने यह कहा है कि भारत गंदगी के लिए नोबल पुरस्कार का हकदार है। मैंने दिल्ली में कोई चार वर्ष पहले यह बात कही थी और आज भी मेरी यही राय है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा, 'मैंने यह भी कहा था कि भारत में सबसे ज्यादा संख्या में लोग खुले में शौच करते हैं। उस बयान पर भी मैं कायम हूं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं