विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2014

नरेंद्र मोदी की रुचि केवल प्रधानमंत्री बनने में : राहुल गांधी

नरेंद्र मोदी की रुचि केवल प्रधानमंत्री बनने में : राहुल गांधी
फाइल फोटो
उदयपुर:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने में लगे हैं और जनता क्या चाहती है इसमें उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।

राहुल ने आज उदयपुर संभाग के कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए नरेंद्र मोदी के चौकीदार बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'एक व्यक्ति पूरे देश को चलाना चाहता है। एक व्यक्ति में ही पूरा ज्ञान है, एक ही व्यक्ति में पूरी शक्ति देना चाहते है। लेकिन हम कहते है कि हम देश के हर नागरिक को चौकीदार बनाना चाहते है जिससे की हर व्यक्ति जवाब मांग सके।'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारे में विपक्ष की सोच में यह फर्क है। हम देशवासियों की बात करते है और विपक्ष एक व्यक्ति और पांच छह उद्योगपतियों की बात करता है।

उन्होंने कहा कि वह (नरेंद्र मोदी) भ्रष्टाचार की बात करते हुए कहते है कि भाई उनको चौकीदार बना दो तो भ्रष्टाचार रोक दूंगा। उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से प्रश्न पूछते हुए कहा कि भाई क्या एक व्यक्ति पूरे देश में से भ्रष्टाचार मिटा सकता है, 'नहीं ना, आपको भी हंसी आ रही है, मुझे भी हंसी आ रही है।'

आक्रामक लहजे राहुल ने कहा, 'वो अधिकार लेने की बात कर रहे है। हम हर देशवासियों को अधिकार देने की बात कर रहे है। यह फर्क है कि हमारी और उनकी सोच में। हमने देशवासियों को भोजन का अधिकार, रोजगार का अधिकार दिया है। हमने अधिकार देकर पंद्रह करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला है। हम सब को शक्ति देना चाहते है वे लेना चाहते है। पूरे देशवासियों के हाथ में हमने चाबी दी है यह फर्क है उनमें और हम में। मौजूदा दौर में दो विचार धाराओं की लड़ाई है।'

राहुल ने कहा, 'वे गरीबों की बात करना नहीं चाहते है उनके इससे फर्क भी नहीं पड़ता एक व्यक्ति और तीन, चार, पांच उद्योगपति देश को चलाना चाहते हैं। हम देशवासियों को शक्ति देना चाहते हैं। हम आने वाले समय में आदिवासी, महिलाओं, गरीबों, आदिवासियों युवाओं को और शक्ति देना चाहते हैं जिनके सिर पर छत नहीं है, उन्हें छत देना चाहते हैं। राजस्थान में हमारी पूर्व सरकार की ओर से शुरू की निशुल्क दवा योजना को पूरे देश में लागू करना चाहते है।'

राहुल ने कहा, 'देश के सत्तर करोड लोगों जिनमें कार चालक, चायवाला, फेरी वाला, बढई समेत अन्य लोग शामिल है, वे काफी मेहनत करते है। लेकिन उनको इज्जत नहीं मिलती। हम उन्हें मध्यम वर्ग की श्रेणी में लाना चाहते है।'

उन्होंने कहा हम चाय वालों के खिलाफ नहीं है। चायवाले और अन्य लोग हिन्दुस्तान को चलाते है।

उन्होंने भाजपा को मार्केटिंग में अव्वल बताते हुए कहा कि उनको मार्केटिंग आती है। इसलिए वर्ष 2004 में 'इंडिया शाइनिंग' का नारा दिया। लेकिन देशवासियों को नारे की हवा निकाली दी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों, महिलाओं, युवकों, किसानों, मजदूरों को अधिकार देकर शक्तिशाली बनाना चाहते है। विपक्ष इनकी ताकत छिनना चाहता है।

उन्होंने कहा कि आदिवासी युवकों को आईएएस, आईपीएस बनाने के लिए शिक्षा देने के साथ ही हमारी सोच है कि आदिवासी युवकों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री बनाने की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Rahul Gandhi, Congress Vice President, Narendra Modi, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014, नरेंद्र मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com