विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2014

भारतभर में नेट पर सबसे ज्यादा ढूंढ़े गए मोदी : गूगल

भारतभर में नेट पर सबसे ज्यादा ढूंढ़े गए मोदी : गूगल
मुंबई:

गूगल ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी न केवल महाराष्ट्र में बल्कि पूरे देश में ऑनलाइन सबसे ज्यादा ढूढ़े जाने वाले राजनेता हैं और उसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल का स्थान आता है।

गूगल द्वारा महाराष्ट्र में किए गए सर्वेक्षण के अनुसार मोदी इंटरनेट पर सबसे ज्यादा ढूंढ़े गए और उनके बाद अरविंद केजरीवाल आते हैं। यह सर्वेक्षण 90 दिनों तक चला जो 19 अप्रैल को समाप्त हुआ।

सर्वेक्षण के अनुसार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी केजरीवाल से पीछे हैं। दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे को भी ऑनलाइन ढूंढा गया, लेकिन इन नेताओं को इतना नहीं। सर्वेक्षण के अनुसार लोगों ने इंटरनेट पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर उनके चचेरे भाई उद्धव ठाकरे से ज्यादा गौर फरमाया।

सर्वेक्षण में कहा गया है कि महाराष्ट्र में अंतिम चरण के चुनाव नजदीक आते जाने के बीच चुनाव से संबंधित विषयों एवं विवरणों में ज्यादा रूचि देखी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, गूगल, महाराष्ट्र, राहुल गांधी, Narendra Modi, Google, Rahul Gandhi