विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2014

सेक्युलरिज्म हमारे खून में है : नरेंद्र मोदी का फारूक अब्दुल्ला को करारा जवाब

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला की टिप्पणियों के बाद उन पर करारा जवाब दिया है।

नरेंद्र मोदी ने एक संदेश के माध्यम से कहा कि भारत सबके बारे में सोचता है। उन्होंने कश्मीर से पंडितों के भगाए जाने के मुद्दे को एक बार फिर उठाया और फारूक पर निशाना साधा। नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि भारत पूरे विश्व को अपना मानता है।

नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि फारूक अब्दुल्ला को खुद को और अपने परिवार को आइना में देखना चाहिए और देखना चाहिए कि कैसे उन्होंने जम्मू-कश्मीर को बरबाद किया। मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि डॉ अब्दुल्ला, अगर किसी ने इतिहास में भारत की स्वर्णिम संस्कृति को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है तो वह आप और आपका परिवार है। मोदी ने लिखा कि हम सेक्युलर हैं, इसलिए नहीं कि हमारे संविधान में यह शब्द लिखा है, सेक्युलरिज्म हमारे खून में है।

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि जिन लोगों ने नरेंद्र मोदी के पक्ष में वोट डाला है, उन्हें समुद्र में डूब जाना चाहिए तथा उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि यदि भारत साम्प्रदायिक हो गया तो कश्मीर उसके साथ नहीं रहेगा।

अब्दुल्ला ने बाद में रैली में कहा, 'हमें साम्प्रदायिक ताकतों से बचाने की खुदा से दुआ करें ताकि हम आगे बढ़ सकें। भारत साम्प्रदायिक नहीं हो सकता है। यदि यह साम्प्रदायिक हो जाता है तो कश्मीर भारत के साथ नहीं रहेगा। कश्मीरियों को साम्प्रदायिकता स्वीकार नहीं है।'

भाजपा ने फारूक पर उनके इस बयान को लेकर पलटवार किया कि सांप्रदायिकता मंजूर नहीं है। पार्टी ने कहा कि देश को धर्मनिरपेक्ष बने रहने के लिए इन केंद्रीय मंत्री के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, फारूक अब्दुल्ला, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Farooq Abdullah, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014