विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2014

नरेंद्र मोदी किसी और मजहब के जज्बात को नहीं समझते : उमर अब्दुल्ला

पुंछ:

नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 'मानवता' के प्रिज्म से राज्य की समस्याओं को देखने संबंधी बयानों पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि मोदी ने वर्ष 2002 दंगों के लिए खुद ही माफी नहीं मांगी है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को समाज के सभी धड़ों की बराबर चिंता नहीं है और उन पर सांप्रदायिक भेदभाव का धब्बा है।

उमर ने कहा कि मोदी ने गुजरात में बड़ी संख्या में निर्दोषों की हत्याओं के लिए अफसोस जताने का शिष्टाचार नहीं दिखाया और मुस्लिमों द्वारा उन्हें दी गई टोपी पहनने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया। उन्होंने कहा, जो टोपी पहनने तक को तैयार नहीं है, वह मुसलमानों का हमदर्द कैसे बनेगा, मोदी किसी और मजहब के जज्बात को नहीं समझ सकते।

पाकिस्तान और चीन को लेकर मोदी के रुख पर भी उमर ने मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस उम्मीदवार मदन लाल शर्मा के लिए एक जनसभा को संबोधित करते हुए उमर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री में प्रतिनिधित्व चरित्र दिखना चाहिए और उसके पास समाज के सभी धड़ों के लिए बराबर चिंता होनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, उमर अब्दुल्ला, भाजपा, नेशनल कॉन्फ्रेंस, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Omar Abdullah, National Conference, BJP, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com