विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2014

गुजरात के विकास के बारे में मुझसे सार्वजनिक बहस कर लें सोनिया : नरेंद्र मोदी

गुजरात के विकास के बारे में मुझसे सार्वजनिक बहस कर लें सोनिया : नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
वडोदरा:

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर गुजरात के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया और उन्हें इस पर सार्वजनिक बहस की चुनौती दी।

मोदी ने कहा कि यदि झूठ बोलना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, तो चुनाव आयोग को कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने एक जनसभा में कहा, मैडम सोनिया ने गुजरात और देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है, मैं उन्हें इस पर खुली बहस की चुनौती देता हूं।

मोदी ने कहा, सोनिया ने कहा है कि गुजरात में बीच में पढ़ाई छोड़ देने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत देश में सबसे अधिक है, जो सत्य नहीं है। उन्होंने कहा कि जब वह सत्ता में आए थे, तब कक्षा पहली से पांचवीं के बीच यह प्रतिशत 21 था, जो घटकर अब दो फीसदी रह गया है।

मोदी ने कहा कि कुपोषण के मामले पर सोनिया लोगों को गुमराह कर रही हैं। उन्होंने कहा, कुपोषण देश के अन्य हिस्सों में भी है। गुजरात ने इस समस्या से निजात के लिए महती काम किया है और कैग ने भी हमारे काम की सराहना की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, गुजरात मॉडल, गुजरात में विकास, कांग्रेस, भाजपा, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Sonia Gandhi, Gujarat Model, Development In Gujarat, BJP, Congress, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com