बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और उनके धुर विरोधी बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार का आज चुनावी रैली के जरिये आमना−सामना होगा।
दोनों आज बिहार के नवादा जिले में चुनावी सभाएं करेंगे। दोनों की रैलियों में तीन घंटे और सभा के स्थान की जगहों में सिर्फ 25 किलोमीटर का फासला होगा। नीतीश कुमार नवादा जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर नादरीगंज में सुबह 11:30 बजे सभा करेंगे, तो मोदी की रैली नवादा में दोपहर 2:30 बजे होगी। मोदी नवादा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह का प्रचार करने पहुंच रहे हैं। वहीं नीतीश जेडीयू के कौशल यादव के लिए सभा करेंगे।
मोदी को बीजेपी के पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद नीतीश की पार्टी जेडीयू ने बीजेपी के साथ 17 साल पुराना गठबंधन तोड़ लिया था। बिहार में हुई इससे पहले की रैलियों में मोदी, नीतीश को धोखा देने वाले और पीएम बनने की महत्वाकांक्षा के चलते एनडीए छोड़ने वाला बता चुके हैं, तो नीतीश उनके इतिहास ज्ञान का माखौल उड़ाते रहे हैं। नीतीश ने गुजरात के विकास मॉडल को भी आड़े हाथों लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं